आगरा – मोहब्बत की नगरी में वैलेंटाइन डे मनाने वालों पर लट्ठ बरसाने की तैयारी

0
213

नसीम अहमद /आगरा – मोहब्बत की नगरी आगरा में मोहब्बत का त्यौहार वैलेंटाइन डे मनाने वाले प्रेमी जोड़ो पर लट्ठ बरसाने  की तैयारी हो गयी है ,जी हां सुनकर बेशक अजीब लगेगा लेकिन मोहब्बत करने वाले प्रेमी युगलों  के खिलाफ हिन्दू कल्याण  महासभा के कार्यकर्ताओ ने एलान किया है कि अगर 14 फरवरी  वैलेंटाइन डे को किसी प्रेमी जोड़े को हिन्दू रीतिरिवाज के खिलाफ  वैलेंटाइन डे मनाता देखा गया तो उनको लट्ठ का सामना करना पड़ेगा l आगरा के भगवान् टाकीज चौराहे पर अपने हाथो में लट्ठ लिए ये लोग हिन्दू रीतिरिवाज को बचाने की आड़ में मोहब्बत की नगरी में खुलेआम दहशत फ़ैलाने का काम कर रहे है l

आप देख सकते है की किस तरह हिन्दू कल्याण महासभा के लोग बीच चौराहे पर लट्ठ पूजन कर रहे है ये लट्ठ पूजा मोहब्बत का त्यौहार कहे जाने वाले  वैलेंटाइन डे  को मनाने वाले लोगो को सबक सिखाने के लिए की जा रही है l हिन्दू कल्याण महासभा के लोगो का साफ़ कहना है कि अगर आगरा में किसी भी प्रेमी युगल को हिन्दू रीतिरिवाज के खिलाफ  वैलेंटाइन डे मनाते हुए देखा गया तो उस प्रेमी युगल को इनके लट्ठ का सामना करना पड़ेगा l मोहब्बत की नगरी आगरा में प्यार पर पहरा बिठा दिया गया है वो भी कानून को ताख पर रखकर अब देखने वाली बात होगी कि प्यार पर पहरा बिठाने वाले लोग अपने मंसूबो में कामयाब होते हैं , और आगरा पुलिस कैसे इन प्यार पर पहरा बिठाने वाले ठेकेदारों से प्यार करने वाले लोगो को महफूज रखती है l

हिन्दू कल्याण महासभा के पदाधिकारी मनोज अग्रवाल और जितेंद्र ने कहा कि वह अपनी हिन्दू संस्कृति और संस्कारों के खिलाफ कुछ भी होने नहीं देंगे l