पानीपत के कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बारिश के फसल पर प्रभाव का जायजा लिया

0
168

सुमित / पानीपत – गत दिवस  हुई बारिश को लेकर पानीपत के कृषि विज्ञान केंद्र गाँव ऊझा के कृषि वैज्ञानिकों ने आसपास के गाँवों के खेतो में गेंहूं की फसल का जायजा लिया कि बारिश का गेंहूं की फसल पर क्या प्रभाव पड़ा है । कृषि वैज्ञानिकों का दावा है  कि इस बारिश के कारण इलाके के किसानो को बहुत फायदा फिलहाल मिलता दिखाई दे रहा है ।

चौ चरणसिंह कृषि  विष्वविधालय हिसार से संबंध पानीपत जिले के गाँव ऊझा में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिको ने इलाके के किसानो के साथ गेंहूं की फसल का जायजा ले किसानो को बताया कि इस बारिश से गेंहू की फसल में लगने वाली अल की बीमारी का सफाया हो गया है जिससे गेंहूं की फसल के उत्पादन में फिलहाल बढ़ोतरी होती दिखाई दे रही है बाकि आगे मार्च में रहने वाले मौसम पर निर्भर करेगा कि गेंहू की फसल के उत्पादन पर क्या असर पड़ता है सीनियर वैज्ञानिक का कहना है कि अगर मार्च में मौसम ठंडा रहता है  तो गेंहूं की बम्पर फसल होने का अनुमान है । अभी हाल में हुई बारिश से मौसम में आई ठंडक सभी फसलों के लिए लाभदायक है किसान भी इस बारिश से खुशहाल नजर आ रहे हैं ।