पानीपत – प्रशासन की लापरवाही के चलते सरकार को लाखों की चपत

0
183

सुमित /पानीपत – पानीपत के सरकारी अस्पताल में लाखों रुपये की कीमत की कंडम एम्बुलेंस कई सालो से पड़ी पड़ी जंग खा रही है । आलम ये है कि अब तो रात के समय नशेड़ी इन गाड़ियों के स्पेयर पार्ट चोरी करके ले जाते है बावजूद इसके कोई सुध लेने वाला नही वो इसलिए कि ये सरकारी सम्पति है और इसका हिसाब किताब लेने वाला कोई नही है । कमाल की बात तो यह है कि कंडम  एंबुलेंस गाड़ियों पर नीली लाइट लगी हुई है उसके साथ ही सिविल सर्जन की कंडम गाड़ी भी खड़ी हुई है जिस पर सिविल सर्जन के नाम लिखी प्लेट भी लगी है ।अंदाजा लगाइए इन नीली बत्ती ओर सिविल सर्जन की नेम प्लेट का दुरुपयोग भी हो सकता है ।

इस लापरवाही पर सिविल सर्जन संतलाल वर्मा का कहना था कि गाड़ियों की लिस्ट बनाकर डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विस हरियाणा सरकार को भेज दी है लेकिन जब हमने उनसे पूछा कि इन गाड़ियों के नंबर और गाड़ियों पर लगी हुई नीली बत्ती का कोई भी दुरुपयोग कर सकता है तो तो उन्होंने सीधा सा पल्ला झाड़ते हुए यह बताया कि स्वास्थ्य विभाग व् स्थानीय सिविल प्रशासन को इसकी जानकारी  दी जा चुकी है कंडम गाड़ियों के ऑक्शन की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। अब स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही कहें या सरकारी सरकारी अधिकारियों की लापरवाही लेकिन उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगती आज भी इन एंबुलेंस गाड़ी के सामान की चोरियां हो रही है पर इनके रखरखाव इनकी मेंटेनेंस को देखने वाला कोई नहीं है l  अगर यही हालात रहे तो भविष्य में इन गाड़ियों के अंदर खाली खोखे के अलावा कुछ नहीं मिलेगा । जिससे अधिकारियों  का तो कुछ नही जाता बल्कि सरकार को मोटी चपत लग रही है ।