नैनीताल में कार्निवाल पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल का आयोजन हुआ

0
188

कान्तापाल  / नैनीताल – नैनीताल के भीमताल में विटंर कार्निवाल के तहत  पैराग्लाइडिंग  फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस मौके पर पैराग्लाइडिंग क्षेत्र में कुमाऊं कमिश्नर चंद्र शेखर भट्ट ने इस फेस्टिवल का शुभराभ किया। भीमताल के जंगलियागांव मार्ग में कई सालों से पैराग्लाइडिंग कि शुरुआत स्थानीय युवकों द्वारा कि गयी थी।वर्तमान में यहाॅ आठ पैराग्लाइडिंग आपोरेटर कार्यकर रहे है। विटंर कार्निवाल में पर्यटन क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग को पर्यटकों तक पहुॅचाने व इस बढावा देने के मकसद से राज्य सरकार ने यह पहल कि है ताकि स्थानीय युवकों को रोजगार से जोडा जा सके। इस मौके पर नैनीताल के भीमताल में प्रशासन द्वारा सभी स्थानीय व पर्यटकों पैराग्लाइडिंग कराई गयी।विटंर कानिॅवाल के तत्वाधान में फ्री पैरागलाइड़िग में जमकर उड़े सैलानी । कमिश्नर द्वारा भीमताल पैरागलाइड़िग ऐसोसेशियन को फ्री पैरागलाइड़िग कराने में सहयोग देने के लिये धन्यवाद अदा किया। साथ ही पैरागलाइड़िग कर रहे सैलानियो को कमिश्नर ने बधाई देते हुवे एडवेचंर को रोजगार का सबसे बडा जरिया बताया साथ ही विटंर कानिॅवाल 2017को नैनीताल का सबसे बड़ा प्रोगाम बताते हुये समस्त जनता का सहयोग देने के धन्यवाद अदा किया।  इस दौरान 200 से ऊपर सैलानियो ने  फ्री पैरागलाइड़िग की  । पर्यटक भी प्रशासन  की तारीफ करते हुए दिखाई दिए। वे इस तरह के आयोजन को अच्छा बता रही है।