नैनीताल में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इवनिंग विंटर कार्निवल

0
153

कान्तापाल/  नैनीताल – सरोवर नगरी नैनीताल के विंटर कार्निवाल में स्टेज शो के उद्घाटन के दिन दर्शकों को उत्तराखंड के कुमाऊनी और गढ़वाली गायको ने थिरकने पर मजबूर कर दिया। तेसरे विंटर कार्निवाल के ओपनिंग स्टेज शो में मीना राणा, जितेंद्र तोमकीयाल, कल्पना चौहान, पप्पू कार्की, विक्रम राठौर ने अपने अंदाज़ में प्रदर्शनी दी, जिसको स्थानीय लोगो के साथ पर्यटकों ने भी खूब सराहा।

नैनीताल में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इन दिनों विंटर कार्निवाल कराया जा रहा है। (15 से 17 दिसंबर) तक चलने वाले इस कार्निवाल में कई स्टेज शो के आलावा आउटसाइड एक्टिविटी का आयोजन किया गया है।नैनीताल में इस कार्यक्रम में पहुंचे दर्शकों ने भी पहाड़ी गीतों के साथ खूब नाचा और गाया। सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बैन्ड हाउस पार्क से स्काइ लालटेन उड़ाने के साथ दीप प्रज्जवलित कर मुख्य मंच में कार्निवाल के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा की नैनीताल में विंटर कार्निवाल कार्यक्रम से पर्यटक यहाँ आकर्षित होंगे और शहर में भारी ट्रैफिक व्यवस्ता को देखते हुए यहाँ रोप वे प्रस्तावित किया गया है और होम स्टे, कैंपिंग भी यहां कराई जाएगी जिससे यहां का पर्यटन और उचाई छू सके।