नैनीताल में दुर्गा पूजा पर उमड़ा बंगाल

0
129

कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल भले ही देश भर के पर्यटकों की पसंद रहा हो लेकिन इन दिनों नैनीताल की फिजा मिनी बंगाल के रुप में देखने को मिल रही है। आम तौर पर कोलकत्ता में होने वाली दुर्गा पूजा की सरोवर नगरी में धूम है तो ऐसा लग रहा है की नैनीताल में मिनी बंगाल उमड गया हो।

देश के अन्य जगहों की तरह नैनीताल में भी दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है। सुबह से ही मां दुर्गा के भक्त मां के दर्शन के लिये मंन्दिर पहुच रहे है। नैनादेवी मंन्दिर में बने दुर्गा पंड़ाल में माँ के जयकारों के साथ घंटी और मंत्रों की गूंज सुबह से ही मंन्दिर प्रांगण में सुनाई दे रही है। सुखमय,  श्रद्धालु ने बताया  शाम होते ही मां की पंच आरती भक्तों के लिये खासा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। पंच आरती के बाद हुक्के से होने वाली मां की धनूची पूजा में माँ के भक्तों का ऐसा जमावडा लग रहा है कि मानों पूरा बंगाल सरोवर नगरी में उमड आया हो।

तपन चटर्जी पुजारी ने बताया कि दुर्गा पूजा खास तौर पर बंगाली समुदाय की पूजा होती है। और इन दिनों नैनीताल में बंगाली सीजन भी चलने के साथ बंगाल में होने वाली दुर्गा की पूजा चल रही है। वहीं जो कलकत्ता पूजा में शामिल नही हो पाये नैनीताल में आकर मां दुर्गा के दर्शनों का लाभ कमा रहे है और दुर्गा की आरती में शामिल हो रहे है, तो कपूर और नारियल की जटाओं से होने वाली धनुची पूजा के दौरान मां दुर्गा की स्तुति भी कर रहे है। दुर्गा के 1 हजार कमलों से होने वाली पूजा भी सैलानियों और स्थानीय लोगो को अपनी ओर खींच ला रही है। कहते है भक्ति में ही शक्ति होती है जो नैनीताल में भी देखने को मिल रही है। और मंन्दिर में दुर्गा पूजा की धूम को देख पर्यटक हो चाहे स्थानीय लोग अपने कदम उस ओर जाने से नहीं रोक पा रहे हैं ।