सरपंच की हत्या मामले में अदालत ने 17 दोषियों को सुनाई उम्रकैद

0
179

सुमित /पानीपत – गांव हथवाला के सरपंच की हत्या के मामले में 17 दोषियों को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शशिबाला की अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। इससे पहले सरपंच की जनवरी 2014 में हुई नृशंस हत्या के अभियुक्तों को अदालत ने दोषी करार दिया था। सरपंच की हत्या चुनावी रंजिश के चलते की गई थी।

अभियोजन पक्ष के मुताबिक हथवाला निवासी जयभगवान ने 1 जनवरी, 2014 को थाना समालखा में शिकायत दी थी। उसने बताया था वह छोटे भाई सरपंच नीरज त्यागी, डिकाडला गांव निवासी पवन व बिलासपुर निवासी जसवंत के साथ समालखा से कार में घर लौट रहा था तो 18 से अधिक लोगों ने नीरज त्यागी की कार को पहले कैंटर से टक्कर मारी फिर हमला कर  दिया