नैनीताल में बढ़ते नशे की रोकथाम को लेकर बैठक हुई

0
128

कान्तापाल/ नैनीताल – उड़ता पंजाब की तर्ज में कुमाऊं के सभी जिलों में बढ़ती नशा खोरी की प्रवृति को लेकर आज कुमाऊं आयुक्त चंद्र शेखर भट्ट ने मंडल भर से आये अधिकारियों के साथ अहम् बैठक ली। बैठक का मुख्य उद्देश्य युवाओ में बढ़ती नशे  प्रवृति को रोकना है जिसके लिए आयुक्त ने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए है आयुक्त ने कहा बड़े स्तर पर कुमाऊं के सभी जिलों में नशा खोरी पर 15 दिन का अभियान चलाया जाये, इस बैठक में सामने आया कि कुमाऊं भर के 6 जिलों में सिर्फ एक ही ड्रग संपेक्टर की तैनाती है जिससे नशा खोरी के मामलों पर कोई भी रोकथाम नहीं हो पा रही है, इसके अलावा स्मैक और भांग जैसे नशीले पदार्थों का सेवन युवाओं में अधिक देखा जा रहा है, जिसके लिए सुपर स्पेशलिट सेंटर पुनर्वास केंद्र का भी निर्माण किया जाये,और रेड एरिया चिन्हित कर के एन,डी.पी,एस,की कार्यवाही पटवारी और पुलिस क्षेत्रों में की जानी चाहिए। बैठक में ये भी सामने आया की 60 प्रतिशत टैक्सी चालक और 2 प्रतिशत सरकारी चालक नशे की हालत में वाहन चलाते है। तो वही नशा खोरी पर रोकथाम के लिए सरकार द्वारा बनाई गयी हेल्पलाइन 104 सेवा भी काम नहीं कर रही है।