नैनीताल – वन्य प्राणी जागरूकता रैली निकाली

0
180

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – नैनीताल में वन्य प्राणी सप्ताह के मौके पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रैली निकालकर आम जनता को वन्यजीव और वन सम्पदा बचाने के लिए जागरुक किया है। ‘सेव दी कैट्स’ की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों के सामने एक नुक्कड़ नाटक रखा गया । कार्यक्रम के अंतर्गत गांधी जयंती के रोज गांधी जी पर आधारित फ़िल्म का प्रदर्शन किया जाएगा, दोपहर 2 अक्टूबर से शाम 8 अक्टूबर तक सभी स्कूलों के बच्चों के लिए जू में निःशुल्क प्रवेश रहेगा । जू में फ़ोटोग्राफी, चित्रकला, क्विज प्रतियोगिता और वन्यजीवों पर आधारित लघु फ़िल्म दिखाई जाएंगी। इसके अलावा एक बर्ड वाचिंग कैम्प भी कराया जाएगा । डी.एफ.ओ.ने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों तक फ़्लोरा फौना को संरक्षित और सुरक्षित रखने का संदेश दिया जा रहा है । वन्य प्राणी सप्ताह में कुमाऊँ आयुक्त राजीव रौतेला द्वारा रैली का फ्लैग ऑफ किया गया ।