इंद्री – गांव लंढौरा में भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने सुनी मन की बात

0
470

इंद्री- इंद्री विधानसभा के गांव लंढौरा में भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मास्टर नरेंद्र गोरसी ने सरपंच व पाल समाज के लोगों के मध्य में बैठकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के कार्यक्रम को सुना। उसके बाद आपसी चर्चा में मास्टर नरेंद्र जिला महामंत्री किसान मोर्चा ने बताया की प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम की हर बात अपने आप में देश को विश्व गुरु की ओर ले जाने के लिए गहन अर्थ छुपाए हुए है। प्रत्यक्षवाद उसी प्रकार अनमोल था जिस प्रकार से कवि बिहारी जी द्वारा रचित सतसई के प्रत्येक दोहे गागर में सागर भरते हैं, कहा भी गया है कि बिहारी जी के दोहे देखन में छोटे लगे घाव करे गंभीर। इसी प्रकार आज देश के प्रधान सेवक द्वारा महामानव राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर कहा कि आज के नौजवानों को सीख लेते हुए उन द्वारा दी गई शिक्षाओं को धारण कर के प्रत्येक व्यक्ति यह धारणा अगर मन में बना ले तो उसके द्वारा ली गई वस्तु से उस व्यक्ति को लाभ मिले जिसने अपने श्रम के बल पर उसे सजाने का कार्य किया। यही गांधी जी का सिद्धांत था। गांधी जी ने समाज में से छुआछूत, अराजकता, अनपढ़ता जैसी सामाजिक बुराइयों का खात्मा करने के लिए गरीब मजदूर के हकों की बात की। गांधी जी का मानना था जब व्यक्ति का अहम उस पर सवार हो जाए तो उसे समाज के सबसे गरीब व्यक्ति को देख लेना चाहिए तो उसका अहम स्वयं समाप्त हो जाएगा। इस अवसर पर सरपंच मनोज, रोशन लाल पाल, किशनपाल, विनोद कुमार, रिंकू सागवान, सरदार बलकार सिंह,रघुवीर सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।