नैनीताल – विरभटटी क्षेत्र में एन एच सर्वे हुआ

0
163

कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल के बीरभटटी में बीते 25 सितंबर को हुए गैस सिलेन्डरो से भरे ट्रक में आग लगने से हुए धमाको के बाद आज आई आई टी रूडकी के वैज्ञानिको की एक टीम नैनीताल के विरभटटी क्षेत्र में पहुची और टीम ने पुल का निरीक्षण किया जिसमें स्टेक्चर विशेषज्ञ प्रो0 संजय किरमानी, एन एच के अधिशासी अभियंता महेन्द्र कुमार, समेंत विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

आई आई टी रूडकी के वैज्ञानिक संजय किरमानी ने बताया कि गैस सिलेन्डर के धमाको के चलते पुल काफी क्षतिग्रस्त हुआ है जिस पर अभी यातायात संभव नही है, और पुल को कुछ निर्माण की जरूरत है, पुल का सर्वे करने रूडकी से पहुचे वैज्ञानिक संजय किरमानी ने बताया कि पुल 101 साल पुराना है और धमाको के चलते पुल की कई प्लेट टूट गई है जिनको बदला जाना जरूरी है l महेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता ने बताया कि आज सर्वे के बाद पुल की  स्थिति की रिपोर्ट वैज्ञानिको के द्वारा करीब 7 दिन के बाद विभाग को भेजी दी जाऐगी, जिसके बाद ही पुल की इस स्थिति  के बारे में पता चल सकेगा कि पुल पर यातायात हो सकता है या नही।