हनीप्रीत मामले में पंजाब पुलिस की भूमिका संदिग्ध – मनोहर लाल खट्टर

0
170

चंडीगढ़ – सलाखों के पीछे पहुंच चुके डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की राजदार हनीप्रीत की गिरफ्तारी पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने पंजाब पुलिस पर निशाना साधा। जब उनसे पूछा गया कि गिरफ्तारी से पहले हनीप्रीत का मीडिया के सामने आकर इंटरव्यू देने के पीछे पुलिस का हाथ है। मनोहर ने कहा कि इसका जवाब पंजाब पुलिस ही दे सकती है।

सीएम खट्टर ने कहा कि पंजाब पुलिस के माध्यम से सब कुछ हुआ है l  मुख्यमंत्री का कहना था कि पंजाब पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी l  मगर ऐसा नहीं हुआ, तभी ऐसा लगता है कि दाल में कुछ काला है l
हनीप्रीत को पंजाब के बल्लूआना गांव लेकर जाया गया है। उससे पूछताछ में सब कुछ सामने आ जाएगा। अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। सीएम मनोहर लाल ने पंचकूला में पुलिस अधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।