नैनीताल – सरोवर नगरी पर्यटकों से गुलजार

0
137
कान्तापाल/ नैनीताल –  देश के मैदानी क्षेत्रों भीषण गर्मी पड़ रही है जिसके चलते मैदानों में रहने वाले लोग पहाड़ों में ठन्डे मौसम का आनंद लेने के लिए पहुँच रहे हैं। तराई में चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए पर्यटक हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं । सरोवर नगरी नैनीताल समेत उत्तराखण्ड के समूचे पहाड़ों में इनदिनों गर्मियों के सीजन में पर्यटकों का आगमन शुरू हो गया है। मैदानों में गर्मी के चलते पारा काफी चढ़ने लगा है, जिस कारण पर्यटक नैनीताल का रुख कर रहे हैं और यहाँ के ठण्ड मौसम का लुफ्त उठा रहे है। प्राकृतिक सौंदर्य से सराबोर सरोवर नगरी के नाम से मशहूर नैनीताल व आसपास के पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की चहल कदमी शुरू हो गई है । मैदानों में पड़ रही झुलसा देने वाली लगभग 48 डिग्री की गर्मी से लोग परेशान है। ऐसे में नैनीताल का मौसम सुहावना बना हुआ है। यहाँ का कूल मौसम पर्यटकों को सुकून की अनुभूति दे रहा है । देश और दुनिया के विभिन्न शहरों से पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं। पर्यटक नैनीताल की वादियों में लवर्स पॉइंट पहुच कर घुड़सवारी का आनन्द उठा रहे है । यहाँ पहुंचे पर्यटकों का कहना है की वो मैदानों की चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए नैनीताल की ठंडी हवाओं का आनंद लेने के लिए नैनीताल आये है। जिससे नैनीताल के घोड़ा चालको को रोजी भी मिल रही है नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्रो में काफी पेड़ पौंधे होने से मैदानों से 10 से 12 डिग्री तक टैम्परेचर कम है।