पानीपत – एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले आरोपिय़ों की पुलिस को तलाश

0
190

सुमित / पानीपत – पानीपत पुलिस को इन दो आरोपियों की तलाश है  जिन्होंने  एटीएम कार्ड में हेरा फेरी कर एटीएम से रूपये निकल लिए , लेकिन वो वहां छुपाकर लगाए कैमरे में कैद हो गए l  थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि अप्रैल माह मे रामदास निवासी अग्रवाल मण्डी पानीपत ने थाना शहर मे शिकायत दर्ज करवाई थी कि  वह थाना शहर क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड़ पर स्थित ओ.बी.सी बैंक के एटीएम से पैसे निकालनें के लिए आया था। जब एटीएम मशीन से पैसे निकाल रहा था तो पीछे खड़े अज्ञात लडको ने कहा कि पैसे निकालने मे आपकी सहायता कर देते है अपनी बातो मे उलझाकर युवकों ने धोखाधडी करते हुए उसका एटीएम कार्ड बदल अपने पास रख लिया । उसने 23 अप्रैल को अपना खाता चेक किया तो पता चला उन अज्ञात लडकों ने खाते से 11,710रूपए निकाल लिए। रामदास की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ भा.द.स की धारा 406,420 के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से जांच आरम्भ कर दी गई थी । मुकदमें के अनुसंधानकर्ता एएसआई बलजीत ने पिड़ित रामदास को साथ ले घटना स्थल के आस-पास व एटीएम कैबिन के अंदर लगें सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली तो आरोपिय़ों की फुटेज कैमरे मे कैद मिली। सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाल आरोपिय़ो की पहचान करवाने के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है। थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा की फोटो मे पहचान कर आरोपिय़ो बारे सूचना दे ताकी आरोपियो को जल्द से जल्द काबू किया जा सके । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा ।