नैनीताल -हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को प्रदेश में 3 माह के भीतर वृद्धाआश्रम खोलने के दिए निर्देश

0
236

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – नैनीताल हाईकोर्ट  ने राज्य सरकार को प्रदेश में 3 माह के भीतर हाईटेक वृद्धआश्रम खोलने के निर्देश दिए है साथ ही कोर्ट ने इन आश्रमों  में आधुनिक चिकित्सा सुविधा निः शुल्क देने के भी आदेश दिए है, पूर्व में राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया था कि सरकार के द्वारा  प्रदेश भर में केवल चम्पावत और चमोली मे ही वृद्धाश्रम संचालित करे जा रहे है जबकी हरिद्वार और देहरादून में एनजीओ के द्वारा  ये आश्रम चलाए जा रहे है। आज मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट  की खंडपीठ ने राज्य सरकार से 3 माह के भीतर प्रदेश के हर जिले में हाईटेक वृद्धआश्रम खोलने के आदेश दिए है साथ ही सरकार को आदेश दिए है कि सरकार इन आश्रमों में लोगो को निः शुल्क आधुनिक चिकित्सा सुविधा भी दे। आपको बता दे कि हल्द्वानी की सीनियर सिटीजन वैल्फेयर सोसाईटी ने नैनीताल  हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर प्रदेश में वृद्धआश्रम खोलने और  चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की माॅग की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट की खंडपीठ ने राज्य सरकार को 3 माह के भीतर प्रदेश के सभी जिलो में वृद्धआश्रम खोलने के आदेश दिए है।