नैनीताल – हेलीकॉप्टर इस्तेमाल कर सकेंगे टूरिस्ट

0
147

कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल के भीमताल में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से यहां पर हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है भीमताल के विकास भवन के पास बने फील्ड में इस गर्मियों के सीजन से हेलीकॉप्टर को उतारा जाएगा ताकि यहां आने वाले पर्यटक हैली सेवा के माध्यम से भीमताल ,नौकुचियाताल ,सातताल नैनीताल का हवाई दर्शन करने के साथ ही पर्यटको को हिमालय पर्वत के भी दर्शन हो सके। हैली सेवा शरू होने से ओम पर्वत सहित पर्यटक कई दर्शनीय स्थल को देख सकेंगे ।  जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि भीमताल को पर्यटन मानचित्र में लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह कोशिश की गई है ताकि आने वाले सीजन में यहां पर्यटकों की आमद बढ़ सके शुरुआती स्तर पर एक हेलीकॉप्टर उतारा जाएगा फिर आने वाले समय पर पांच से छह हेलीकॉप्टर यहां पर रहेंगे। प्रशासन द्वारा जमीन को चिन्हित कर लिया गया है। कुछ दिनों बाद यहां पर पर्यटको के लिए हेलीकॉप्टर सेवा प्रारंभ हो जाएगी।