नैनीताल – 16वें गवर्नर्स गोल्ड कप टूर्नामेंट का आगाज़

0
133
कान्तापाल / नैनीताल – 16वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट 2018 का आज आगाज हो गया है आज सुबह राजभवन गोल्फ मैदान मे टी आफ शॉट लगाकर राज्यपाल केके पाॅल ने प्रतियोगिता का सुभारम्भ करते हुए इसमें प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियो को शुभकामनाए दी है। तीन दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में देश भर से 115 खिलाडी प्रतिभाग कर रहे है 27 मई को अंतिम दौर में बेस्ट गोल्फर को स्टोक प्ले के आधार पर विजयी धोशित किया जाएगा। 27 मई को राज्यपाल विजेता खिलाड़ियो को पुरूस्कृत करेगे।
नैनीताल के करीब 50 एकड़ मे फैला सर्वाधिक उंचाई पर स्थित 18 होल का गोल्फ मैदान किसी सौगात कम नही है। देश के प्राचीनतम गोल्फ कोर्स में सुमार इस गोल्फ कोर्स हर वर्ष उच्च स्तरीय गोल्फ प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाता है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियो की माने तो पहाडी में बना यह एक अनुठा गोल्फ कोर्स है यहा खिलाडियो के लिए कई तरह के चैलेंजेस है जो साधारणतया अन्य जगहो बने गोल्फ कोर्स में नही है इस तरह के गोल्फ कोर्स में खेलने का आनन्द ही कुछ और है क्योकि 130 से 140 यार्ड के स्टोक में होल नज़र नही आते है।