पंचकूला – दंगों की मुख्य आरोपी हनीप्रीत कोर्ट में पेश

0
254

पंचकूला – गुरमीत राम रहीम की राजदार हनीप्रीत को गुरुवार को पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया। अंबाला जेल से लाकर हनीप्रीत को पंचकूला की सेशन जज नीरजा कुलवंत कल्सन की कोर्ट में पेश किया गया । मामले की सुनवाई में पंचकूला कोर्ट में आरोप तय होने पर बहस होगी। साध्वी यौन शोषण मामले में हनीप्रीत डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में हिंसा भड़काने और देशद्रोह मामले की आरोपी है। हनीप्रीत समेत 15 लोगों के खिलाफ एसआईटी ने 28 नवंबर को पंचकूला कोर्ट में 1200 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी।

पुलिस ने राजद्रोह, हिंसा फैलाने और आपराधिक साजिश रचने के आरोपों में हनीप्रीत और डेरा समुदाय के अन्य कार्यकर्ताओं को आरोपी ठहराया है। हनीप्रीत 25 अगस्त की हिंसा की घटना के बाद 38 दिन तक फरार रही थी और उसे बीती 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था।  पंचकूला हिंसा में 41 लोगों की जानें गईं और 260 जख्मी हुए थे। वह अंबाला जेल में 23 अक्टूबर से बंद है।