पंचकूला में 10 वीं का छात्र हुअा ब्लू व्हेल गेम का शिकार, की आत्महत्या

0
231

पंचकूला – इस खतरनाक ब्‍लू व्‍हेल गेम की वजह से अब हरियाणा में भी एक छात्र ने मौत को अपनाया है। पंचकूला का एक 10वीं का छात्र इस खूनी गेम का शिकार हुआ है। 17 साल के इस छात्र ने अपने घर में गले में फंदा लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। इस घटना से शहर में हडकंप मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वह चंडीगढ़ के सेक्‍टर आठ स्थित डीएवी स्‍कूल का छात्र था।

करण ठाकुर के परिजन सूरज के अनुसार, करण का रविवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। शाम को जब करण के सामान की जांच की तो उसमें कुछ डायग्राम मिले जिसमें आत्महत्या के तरीके थे जब और छानबीन की तो उसके मोबाइल में ब्लू व्हेल गेम पाई गई। डायग्राम के अनुसार, उसने आत्महत्या का तरीका फंदा लगा कर को चुना। इस संदर्भ में परिजनों ने पुलिस को सूचित किया है। वहां की निवासी समाजसेवी सृष्टि चौधरी ने कहा कि इस खतरनाक गेम की वजह से कितने बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं पर सरकार ने इसे रोकने के लिए पूर्णतया पाबंदी जैसा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है l कई माता पिता फोन और फ्री इंटरनेट जैसी सुविधाओं को भी इन सब के लिए जिम्मेदार मान रहे हैं , कि जिनको ये फ्री सुविधा जैसी जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी ले रहे हैं तो वो इनका इस्तेमाल गलत ही करते हैं जो, परिवार हो या समाज हरेक के लिए नुकसानदायक  है l