पहली प्राथमिकता महिलाओं के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम -पुलिस अधीक्षक

0
156

सुमित / पानीपत – पानीपत की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया ने मंगलवार को जिले का कार्यभार संभाल लिया । पानीपत पहुंचने पर नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक का जिले मे तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंन्द्र मोहन, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  जगदीप दून, उप पुलिस अधीक्षक महिला थाना  विधावती, उप पुलिस अधीक्षक थाना शहर  राजेश लोहान, उप पुलिस अधीक्षक पानीपत  बिजेन्द्र सिहं, उप पुलिस अधीक्षक समालखा नरेश अहलावत ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी संगीता कालिया जिला पानीपत का कार्यभार संभालनें से पहले जिला रेवाड़ी मे पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थी । उससे पहले वे बतौर पुलिस अधीक्षक जिला फतेहाबाद व अन्य जिलो मे तैनात रह चुकें है ।

 आज जिले का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने अपने कार्यालय मे लोगों की शिकायतें सुनी और संबधित पुलिस अधिकारियों को इन शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही अमल मे लाने के निर्देश दिए । उन्होनें अधिकारियों को शिकायतों का चौकी व थानों मे निपटान करने के निर्देश भी दिए । पुलिस अधीक्षक  ने कहा कि जिला मे उनकी सबसे पहली प्राथमिकता महिलाओं के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम, कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखना, पीड़ित लोगों को न्याय दिलाना भय एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाना, अपराधों पर अंकुश लगा अपराधियों पर नकेल कसना, पुलिस के प्रति आमजन मे विश्वास बनाए रखना होगी ।