पानीपत – गांधी हाल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अस्थि विसर्जन दिवस मनाया गया

0
170

सुमित / पानीपत – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अस्थि विसर्जन दिवस पर आज खादी आश्रम, पानीपत के गांधी हाल में खादी आश्रम, पानीपत के तत्वावधान में गांधी स्मारक निधि पंजाब-हरियाणा-हिमाचल प्रदेश एवं भारतीय खादी ग्रामोद्योग संघ उत्तरी क्षेत्र पानीपत तथा स्कूल के बच्चो के सहयोग से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गांधी स्मारक निधि पंजाब-हरियाणा-हिमाचल प्रदेश एवं खादी आश्रम पानीपत की अध्यक्षा निर्मल दत्त ने बोलते हुए कहा कि गांधी जी पूंजीवाद को जड़ से उखाड़ना चाहते थे और सारे देश की राजनैतिक,आर्थिक और सामाजिक सरंचना विकेन्द्रीकरण के आधार पर स्थापित करना चाहते थे।

पंजाब-हरियाणा-हिमाचल प्रदेश एवं खादी आश्रम पानीपत की अध्यक्षा ने कहा की तीन चौथाई आबादी गांवों में रहती है इसलिए गांवों को अपनी सारी समस्यायें सुलझाने का और हल करने का अधिकार हो तथा देश के भाग्य का निर्णय किसान और मजदूर करें। परंतु खेद का विषय है कि गांधी जी की नीतियों की अवहेलना करने तथा विभिन्न सरकारों द्वारा पूंजीवादी प्रणाली अपनाने के कारण देश में महंगाई बेतहाशा बढ़ गई है और देश  की अधिकतर आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर कर रही है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अपने जीवन में केवल स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें तथा विदेशी माल का बहिष्कार करें, यहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वे समूची मानवता के प्रतिनिधि थे जिन्होंने उसकी सम्पूर्ण मुक्ति के लिये संघर्ष किया था। गांधी जी के प्रति सम्मान व लगाव विश्व के कोने-कोने में दिखाई देता है।