पानीपत – महानिर्वाण दिवस को समरसता दिवस के रूप में मनाया गया

0
182

सुमित / पानीपत – संविधान निर्माता बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के 61 वें महानिर्वाण दिवस  को भारतीय जनता पार्टी की महिला इकाई द्वारा समरसता दिवस के रूप में मनाया गया । इस मोके पर जहां भारतीय जनता पार्टी व् संघ से जुड़े के पदाधिकारी  व् कार्यकर्त्ता कार्यक्रम में शामिल हुए बल्कि समाज के विभिन्न वर्गो के महानुभावों  ने भी भाग लिया और समरसता दिवस  पर बाबा साहब की राष्ट्र निर्माण में भूमिका को याद करते हुए अपने विचार रखे ततपश्चात समरसता आयोजन  में शामिल सभी आगंतुकों ने एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।

संविधान निर्माता बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के 61 वें महानिर्वाण दिवस को पानीपत के जिमखाना क्लब परिसर में समरसता दिवस के रूप में मनाया।  बाबा साहब के निर्वाण दिवस पर सभी समुदाय के लोग शामिल हुए। समरसता दिवस के आयोजन की शुरुआत  बाबा साहब की तस्वीर  के सामने आयोजकों के साथ पण्डित जी द्वारा  ज्योत प्रज्वलित कर की गई और समरसता दिवस कार्यक्रम में पहुंचे विभिन्न समुदायों के प्रबुद्ध नागरिको को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस मोके पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय भाटिया ने कहा की डाक्टर भीमराव अम्बेडकर अपने समय के और आज के समय के भी दुनिया के सबसे गुणी और बुद्धिजीवी  लोगो में स्थान रखते हैं  उन्होंने समाज की संरचना को भी समझा और हिन्दुस्तान के इतिहास को भी समझा लेकिन दुर्भाग्यवश हम आज भी जातियों में बटे हुए है। समरसता  कार्यक्रम की आयोजक डाक्टर अर्चना गुप्ता ने सभी समुदाय के लोगो को समरसता संगोष्ठी के कार्यक्रम में शामिल कर यह संदेश देने की कोशिश की समाज में हम सभी एक जैसे है कोई छोटा बड़ा नहीं है हम सभी हिन्दुस्तानी हैं सभी भारतीय है। इस मोके पर आर एस एस प्रदेश संघ प्रचारक श्याम जी ने कहा की बाबा साहब के निर्वाण दिवस के  समरसता दिवस का मतलब है हम ऊंचनीच को छोड़े इस तरह का भेदभाव पहले अंग्रेजो व् उसके पूर्व के शासकों ने किया और आज राजनैतिक पार्टियां  भी जाति पाति के नाम पर बाँट रही है उन्होंने कहा उनका मानना है कि  भारत देश एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र एक उत्सव के समान है इसमें भाग लेने का सभी को समान अवसर मिले किन्तु समाज को बाटने का अधिकार किसी को ना मिले और यह हमे दृष्टि मिलती है बाबा भीमराव अम्बेडकर जी के कार्यकलापों से इसलिए हमे उनके दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।