पानीपत – स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण बचने का संकल्प लिया गया

0
262

सुमित / पानीपत –  स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्यारी बेटियाँ खुशी ओर महक द्वारा सिविल अस्पताल में पौधा रोपण किया गया।और समाज को ये संदेश दिया कि हम सबको पेड़ लगाते रहना चाहिए क्योकि हमारे आसपास पर्यावरण बहुत दूषित हो चुका है इससे हमारा जीवन खतरे में पड़ सकता है। सभी साथ दें  तो पर्यावरण को साफ रखना ज्यादा मुश्किल नही है। प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करे क्योकि ये हमारे लिए विनाश का कारण है। हमे अपनी आने वाली पीढ़ी के भविष्य और उनके स्वस्थ और शुद्ध हवा के लिए एक छाया देने वाला पौधा जरूर लगान चाहिए । जिस तेजी से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है पीने योग्य पानी के स्त्रोत कम हो रहे हैं  उन्हें ध्यान में रख कर अपने प्रति ईमानदारी बरतनी चाहिए। मानसून आने वाला है इसमें आपका लगाया हुआ पौधा जरूर फल देगा। पर्यावरण दिवस के अवसर पर हमें  संकल्प लेना चाहिए कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे, प्लास्टिक का उपयोग नही करेंगे,थोड़ी दूर जाने के लिए स्कूटर, कार  आदि का उपयोग नही करेंगे,पानी को बचाएंगे। सिविल हॉस्पिटल से डॉ दीपक ने कहा कि हर व्‍यक्ति को अपने जीवन में पौधे  लगाने चाहिए l   इस अवसर पर विपुल,पंकज शर्मा ,रेखा कामरा, नीलम सचदेवा, विनय मलिक ,नवीन अरोड़ा ,निशा,डॉ दीपक,खुशी,महक आदि सोसाइटी के मेंबर मौजूद रहे।