पानीपत – NHM के डीजी ने किया सिविल अस्पताल की बिल्डिंग का दौरा

0
164

सुमित / पानीपत – नेशनल हेल्थ मिशन, हरियाणा के डीजी वीके बंसल व कंस्ट्रक्शन डिविजन स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा के डीजी सूरजभान आज  सिविल अस्पताल  की नई व् पुरानी बिल्डिंग का दौरा करने पहुंचे । दोनों डीजी  ने सिविल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग का मुआयना कर कंस्ट्रक्शन विंग को उचित निर्देश दिए और नई बिल्डिंग को जल्द पूरा कर स्वास्थ्य विभाग को सौंपने को कहा।

 गौरतलब है कि अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के नवीनीकरण के लिए सरकार ने अभी करीब 25 लाख की धनराशि जारी कर कार्य शुरू करा दिया है। इस बिल्डिंग को मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट के रूप में डेवलप करने की तैयारी है। लेकिन सूत्रों से जानकारी मिल रही है अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग की मियाद पूरी हो चुकी है लेकिन विभाग फिर भी करोड़ो रूपये लगा कर इसका नवीनीकरण करवा रहा है इस सवाल पर डीजी हेल्थ का कहना है की लोक निर्माण विभाग की तकनीकी शाखा से इस बारे राय ली जायेगी कोई भी काम ऐसा नहीं किया जाएगा जिससे सरकारी धन का अपव्यय हो और लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ हो। डीजी हेल्थ एनएचएम  व् उनके सहयोगी डीजी हेल्थ स्वास्थ्य हरियाणा ने बताया अभी बहुत सी सुविधाएं पाइप लाइन में है जो इस नई बिल्डिंग में मरीजों को दी जानी है उन पर काम चल रहा है । गौरतलब है कि हरियाणा सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेट्री एवं हेल्थ कमिश्नर अमित झा ने 6 जनवरी को निरीक्षण करते हुए विशेषज्ञों से बिल्डिंग की समीक्षा कराने को कहा था,बिल्डिंग मरम्मत के काबिल है तो इसका जल्द नवीनीकरण कर, मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट के रूप में डेवलप करने, लिफ्ट से लैस करने के आदेश दिए गए थे और लापरवाही बरतने वाले अफसरों झाड़ भी डाली थी।