नैनीताल – मनोज की टीम में स्वच्छ्ता का जज्बा, बना औरों के लिए प्रेरणा

0
117

कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल के पर्यटन स्थल और आस पास के जंगल को बचाने के लिए नैनीताल का एक युवक मनोज जगाती पिछले कई महीनों से अकेले ही हाथों  में कटटा लेकर जंगलों और नैनीताल के पर्यटक स्थलों  की सफाई करने में लगा है, जिसको देखकर आज कई और युवा भी मनोज के इस सफाई अभियान में उनके साथ खडे नज़र आ रहे हैं  l
कूडे में ढेर में तबदील होते जा रहे नैनीताल के जंगलो और पर्यटन स्थल को बचाने के लिए आज मनोज अकेले नही है बल्कि उनके साथ उनके कई दोस्त और प्रभावित होकर के लोग उनके साथ खडे है जो हर रविवार और छुटटी के दिन नैनीताल के जंगलो और पर्यटन स्थलों  को भी साफ कर रहे हैं , मनोज की टीम ने अब तक नैनीताल के टीफीन टाफ, अयारपाटा, ठंडी सडक, पंगुट, समेंत खुर्पाताल लेक व्यु प्वाइट समेंत कई जंगलों  और पर्यटन स्थलों  को साफ किया है जहां से अब तक इनके द्वारा 6 महीने के दौरान कई हजार कटटे कूडा निकाला जा चुका है l

जय और जोशी और टीम के अन्य लोगों  का कहना है कि नगर पालिका की बेरूखी के चलते आज नैनीताल के कई पर्यटक स्थल और आस पास के जंगल कचरे के ढेर में तबदील होते जा रहे है l आसपास के लोगों में इनकी पूरी टीम औरों के लिए प्रेरणा बनी हुई है l