पुलिस मुठभेड़ में मारा गया इनामी डकैत ललित पटेल

0
209

चित्रकूट – सतना मध्यप्रदेश, सात अगस्त भाषा मध्य प्रदेश पुलिस ने 50,000 रुपये के इनामी डकैत ललित पटेल 23 को जिले स्थित पोखरवार के जंगल में मुठभेड़ में मार गिराया है। सतना के पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने आज बताया, डकैत ललित पटेल को पोखरवार के जंगल में सतना पुलिस ने मुठभेड़ में कल शाम मार गिराया। मध्यप्रदेश पुलिस ने उसके सिर पर 50,000 रुपये का इनाम रखा था।

उन्होंने कहा कि पुलिस को मुखबिर के जरिए पटेल के पोखरवार के जंगल में होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने उस इलाके की घेराबंदी की।  पुलिस के साथ हुई लगभग दो घण्टे की भीषण मुठभेड़ में कुख्यात डकैत मौत की भेंट चढ़ गया जबकि उसके तीन साथी भागने में कामयाब हो गए l

यूपी-एमपी सीमा के बीहड़ों में दहशत की इबारत लिख चुके एक और खूंखार डकैत का ख़ाकी की गोली ने ख़ात्मा कर दिया. दोनों राज्यों की सीमा पर पड़ने वाले चित्रकूट के उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश वाले हिस्से के बीहड़ों में इस कुख्यात दस्यु सरगना ललित पटेल के आतंक का सिक्का चलता था l  पिछले महीने जुलाई में तीन ग्रामीणों को जिंदा जलाकर यूपी-एमपी की पुलिस की हिटलिस्ट में आए इस खूंखार डकैत ने सीमा के ग्रामीण इलाकों से लेकर दोनों राज्यों को जोड़ने वाली बगदरा घाटी में कई लूट, अपहरण, हत्या जैसी जघन्य वारदातों को अंजाम दिया l

पिछले लगभग डेढ़ महीने से दोनों राज्यों की पुलिस इस दस्यु सरगना की तलाश में सीमाई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही थीं. एमपी पुलिस के मुख्य निशाने पर रहा यह डकैत रविवार की शाम मुठभेड़ में ढेर हो गया l