प्रदेश में 208 शराब सेवा शुरू कर, सरकार ने जनता से किया मजाक

0
231

अंकित साह/ हल्द्वानी – कांग्रेस पार्टी  इन दिनो  उत्तराखंड में भाजपा  सरकार को निशाने पर लेने के लिये हर समय तैयार नजर आ रही है । प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को लेकर जहाँ हल्द्वानी में कांग्रेस  प्रदर्शन कर रही है तो वही शराब नीति पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला  बोला है  कांग्रेस  नेता एवं  हल्द्वानी मंडी अध्यक्ष सुमित हृदयेश ने  कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार अभी तक अपनी जीत के हेगंओवर से नही उतरी है जहाँ  एक ओर राज्य सरकार अपने 100 दिन के कार्यकाल को सफल बता रही है वहीं  दूसरी तरफ राज्य में लोग इनकी 100 दिनों की सरकार से ही  परेशान  नजर आ रहे है।

प्रदेश  में  208  शराब सेवा शुरू  कर  प्रदेश सरकार ने जनता से साथ मजाक किया है और सरकार से देवभूमि को कलंकित कर दिया है प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहे है लेकिन सरकार के कानों  में जूँ  तक नहीं रेंग रही है अगर  सरकार हल्द्वानी में स्वास्थ्य सेवा  को जल्दी ठीक नहीं किया और डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं की गई और शराब  नीति पर बदलाव नहीं किया तो  प्रदेश कांग्रेस  बीजेपी की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करती  रहेगी l