बंजार (हि०प्र०) – सडक़ सुविधा न होने से मरीजों को चारपाई पर बैठाकर पंहुचाना पड़ रहा है अस्पताल

0
201

रिपोर्ट-कौशल/बंजार – कुल्लू ज़िला के उपमंडल बंजार की अति दुर्गम ग्रांम पंचायत नहोडा के कई गांव अभी भी सडक़ सुविधा से मरहूम हैं जिसके कारण गांव में बीमार लोगों को चारपाई पर बैठाकर 8 से 15 किमी दूर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाना पड़ता है । सर्दियों में भारी बर्फ गिरने से लोगों को और भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत नहोंडा के डींगचा, झलेरी, तींदर, शुगचा, शलींगा, टलींगा, लागचा, दारण, नाही, धार, कांउचा आदि कई गांव अभी भी सडक़ सुविधा से वंचित हैं जिसके कारण वृद्ध बीमार लोगों और गर्भवती महिलाओं को चारपाई पर बैठाकर इलाज के लिए अस्पताल पंहुचना पड़ता है । ग्रामीण उत्तम सिंह, प्रकाश, नवल, ध्यान सिंह, नंदू, वृत लाल, कमलेश, भगवान दास, कर्म चंद आदि लोगों का कहना है कि आजादी के 70 साल के बाद भी हमारे कई गांव सडक़ सुविधा से वंचित हैं जिसके कारण यहां के लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। सोमवार को भी एक महिला अचानक बीमार हो गई जिसे गांव वालों ने कई किलोमीटर दूर चारपाई पर उठाकर इलाज के लिए गुशैनी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर न होने की वजह से उसे बंजार अस्पताल पहुंचाया जहां उसका समय पर इलाज होने से उसकी जान बचा ली गई।

रमेश चंद शर्मा खंड चिकित्सा अधिकारी बंजार ने बताया कि गुशैनी अस्पताल में डॉक्टरों के पद खाली पड़े हैं  जिसकी सूचना विभाग के उच्चाधिकारियों और सरकार को भेजी है ।