बंजार (हि०प्र०) – लाल सिंह के नाम रही बंजार मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या

0
304

कौशल/बंजार – जिला स्तरीय बंजार मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में कई कलाकारों ने खूबसूरत प्रस्तुतियां पेश कर बंजार के मिनी कलाकेंद्र में बैठे हजारों श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया । एस एम वाला ने एक आध्य मंगाई जा रे पीणे का जिऊ बोलदा, ढोली तारो ढम-ढम बाजे ढोल, किने लाई तेरे लौंगा वे बुलबुल हेम राज भारद्वाज ने फि ल्मी गाना यारा तेरी यारी को मैंने तो खुदा माना गाकर श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया । अंत में स्टार नाइट कलाकार लाल सिंह ठाकुर ने मंच में आते ही श्रृंगा ऋ षिया तेरी जैकार लामण गाकर अपने कार्यक्रम की शुरुआत की । हाटी बजौरा बेठा वाणिया, छाडी़ दे मेरे भाईयो शराबा था पीणा, लाल चिडिय़े सेरी वे जाणा, मिठा बड़ा लागदा मेरी झुरिये तेरे ग्रांउआ रा पाणी, जदके हुआ तेरा ब्याह रोज लाई में लेरा, मिली लोडी़ पाणी रे नाला सिवादासियए जोथ डूबदी लागी हां, सरला, धूम धड़ाका महारे देशा रा वाणा, मेरे रश्के कमर तुने पहली नजर में अनेक गाने गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक संध्या में देवता कारदार मुख्यातिथि के तौर में शामिल हुए। इस दौरान मेला कमेटी की अध्यक्षा अनीता नेगी एवं मेला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।