मनोहरलाल व केजरीवाल की वार्ता में स्‍मॉग की समस्या के समाधान पर सहमति

0
153

चंडीगढ़ – हरियाणा में पराली जलाने और स्‍मॉग के मामले पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल आैर दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच बुधवार को बैठक हुई। बैठक में स्‍मॉग की  समस्‍या और पराली जलाने से राेकने  के उपायों पर चर्चा हुई l  वार्ता में अाठ बिंदुओं पर सहमति हुई। दोनों राज्‍यों के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर अपने अपने पक्ष रखे। बैठक में इस समस्‍या के हल के लिए मिलजुल कर कार्य करने के लिए रणनीति बनाई गई। पंजाब के मुख्यमंत्री इस वार्ता में शामिल नहीं हुए l
एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में इसमें किए गए फैसलों के बारे में दोनों मुख्यमंत्रियों ने जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि बैठक में फैसला हुआ कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में स्मॉग की समस्या से निपटने के लिए हरियाणा व दिल्ली मिलकर काम करेंगे। इसके तहत हरियाणा और दिल्ली में अब पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा तथा नए वाहन सीएनजी पर चलेंगे। गुरुग्राम बस डिपो में नए बेड़े में शामिल होने वाली 500 नई बसें भी सीएनजी वाली होंगी। इसके अलावा केएमपी के निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ ही इस दौरान वहां पानी का छिड़काव किया जाएगा, ताकि प्रदूषण ने फैले।

केजरीवाल ने कहा कि हवाओं पर किसी का कंट्रोल नहीं है इसलिए उत्तर भारत की इस समस्या के समाधान के लिए सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है। बैठक में हरियाणा के पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल समेत राज्‍य के तमाम उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, हरियाणा के सीएम खट्टर से मिलने जैसे ही  मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे तो विरोध का सामना करना पड़ा। केजरीवाल के आने की खबर मिलते ही शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस के कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंच गए और विरोध में नारेबाजी करने लगे, कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को काळे झंडे भी दिखाए l