मुख्य विकास ने अधिकारी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया

0
150

भीमताल/नैनीताल – जिले के मुख्य विकास अधिकारी प्रकाशचन्द्र ने ओखलकांडा बीडीसी से वापस लौटते हुए खन्सयूं में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। सीडीओ उस समय हतप्रभ रह गये जब इस विद्यालय के 108 बच्चे एक कमरे में ठूंस-ठूंस कर रहते हुए मिले। मजे की बात तो यह थी कि इस आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के रहने के लिए पास में ही सिंचाई खण्ड जामरानी द्वारा भवन तैयार किया गया है। जब यह जानकारी उनको मिली तो इस बात पर मुख्य विकास अधिकारी काफी नाराज हुए और उन्होनें मौके पर मौजूद उप शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता को आडे हाथों लेते हुए कहा कि बच्चों के प्रति हमें संवेदनशील होना चाहिए। इस तरह बच्चों को एक साथ रखने से उनके स्वास्थ्य पर जहाँ प्रतिकूल प्रभाव पडता है, वहीं उनकी मनोदशा भी ठीक नहीं रहती।
मुख्य विकास अधिकारी ने सिंचाई महकमें के अधिकारियों को आदेशित किया है कि उनके द्वारा छात्र-छात्राओं के आवास के लिए जो आवास भवन बनाया उसके लम्बित कार्यों को एक माह के भीतर पूरा करना सुनिश्चित करें तथा शिक्षा महकमें को भवन हस्तान्तण की कार्यवाही भी अमल में लायें। निर्धारित अवधि के बाद पुनः उनके द्वारा निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की वार्डन सुशीला जोशी भी मौजूद थी।