यात्री ने किया पीएम मोदी को झूठा ट्वीट, कहा- हाइजैक हुआ है प्लेन, मचा हड़कंप

0
159

जयपुर। अब इसे आप यात्री की शरारत कहिए या फिर नासमझी,डर या और कुछ, जिसके चलते गुरूवार को जयपुर से लेकर दिल्ली तक में हड़कंप मच गया।
दरअसल जेट एयरवेज के विमान में यात्रा कर रहे यात्री नितिन वर्मा ने गुरुवार को ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि विमान का अपहरण कर लिया गया है, जिसके बाद तो सांगानेर हवाईअड्डे पर हड़कंप ही मच गया।
आपको बता दें कि गुरूवार को मुंबई से दिल्ली जा रही जेट एयरवेज की उड़ान संख्या 9 डब्लू 355 में सवार पैसेंजर नितिन वर्मा ने प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल पर एक झूठा ट्वीट किया, जिसमें उसने लिखा कि उसे ऐसा लगता है कि विमान का अपहरण कर लिया गया है।
जेट एयरवेज की ओर से नितिन को बताया गया कारण हालांकि बाद में नितिन नाम के उस व्यक्ति के ट्विट पर जेट एयरवेज का ट्विट आया, जिसमें उन्होंने विमान के लेट होने का कारण बताया, जेट एयरवेज की ओर से नितिन को बताया गया कि विमान ट्रैफिक की वजह से लेट हो रहा है, न कि किसी ने हाईजैक किया है।