यूपी: राम मंदिर के लिए आने लगे लाल पत्थर, भरतपुर से अयोध्या पहुंचे दो ट्रक

0
346

अयोध्या  – अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर विहिप ने एक बार फिर तैयारियां तेज कर ली है. राममंदिर निर्माण के पत्थरों की खेप अयोध्या पहुंचना फिर से प्रारम्भ हो गयी है। रामजन्मभूमि न्यास की जल्द बैठक आयोजित की जायेगी। अब पत्थरों को तराशने के लिए कारीगरो की संख्या बढ़ाने या यथावत रखने के विषय में बैठक में चर्चा हो सकती है। सपा सरकार ने सेलटैक्स विभाग से फार्म देने पर रोक लगाकर पत्थरो की आमद बंद करा दी थी। भाजपा सरकार बनते ही विभाग ने फार्म जारी कर दिया और दो ट्रक पत्थर अयोध्या स्थित न्यास की कार्यशाला पहुंचे। अयोध्या में राम मंदिर के लिए फिर लाल पत्थर आने लगे हैं. कल शाम लाल पत्थरों से लदे दो ट्रक भरतपुर से अयोध्या पहुंचे हैं. राम मंदिर निर्माण के लिए इन पत्थरों को तराशा जाएगा. साल 2015 के बाद पत्थरों की ये खेप यहां पहुची है. उस समय अखिलेश सरकार ने पत्थर लाने पर रोक लगा दी थी.

विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि रामलला के निर्माण में बाधा उत्पन्न करने वालों को समाज ने सत्ता से बेदखल कर दिया। भगवान राम के मंदिर निर्माण में आने वाली बाधाएं हट गयी। अयोध्या में दो ट्रक पत्थर पहुंच गये है। अभी 70हजार वर्ग फुट पत्थर पहुंचना बाकी है। कारीगरो की संख्या बढ़ाने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होने कहा कि इस सम्बंध में जल्द ही न्यास की बैठक बुलायी जायेगी। जिसमें कारीगरो की संख्या बढ़ाने या पूर्व की भांति रखने पर निर्णय लिया जायेगा।