यूपी सीएम योगी आदित्य नाथ ने बिहार में की पहली जनसभा, दोहा पढ़कर बताया- JDU, RJD में बेमेल शादी

0
192

दरभंगा – मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर दरभंगा में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान योगी आदित्यनाथ तीन तलाक, बिहार के युवा, मोदी सरकार और अयोध्या मुद्दे पर भी बोलने से नहीं चुके. मंच से उन्होंने नीतीश कुमार को ललकारने वाले अंदाज में कहा कि 2019 में बिहार में बीजेपी की सरकार होगी. उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे सीएम योगी आदित्य नाथ ने राज्य सरकार पर हमला किया और सूबे में अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनवाने का दावा किया।  सीएम योगी  ने कहा कि बिहार में बनी जेडीयू-आरजेडी की सरकार बेमेल शादी है, इसके बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि वे 2020 तक बार-बार बिहार आते रहेंगे और 2020 में बिहार में बीजेपी की सरकार बनवाएंगे। दरभंगा में बुलेट प्रूफ शीशे के अंदर से लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्य नाथ ने कहा कि जब वो बिहार में नीतीश कुमार और लालू जी की जोड़ी को देखते हैं तो उन्हें रहीम का दोहा याद आता है, जिसमें उन्होंने कहा है, ‘कह रहीम कैसे निभे, बेर केर का संग।’ उन्होंने कहा कि प्रकृति इस बेमेल शादी को बर्दाश्त नहीं करने वाली है, बिहार में एक सफाई अभियान चलने वाला है। योगी आदित्य नाथ ने कहा कि बिहार में परिवारवाद की राजनीति का अंत होना चाहिए।

रैली में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार बुलेटप्रूफ शीशे की ओट में नजर आए. यूपी की रैलियों में योगी आदित्यनाथ के लिए ऐसी सुरक्षा देखने में नहीं आई. माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ पर हमले की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने यह कदम उठाया है I