वार्ड 46 का गंदगी में गांव से भी बुरा हाल

0
155

अजमेर – अजमेर के भुनाभाय स्थित  विनायक कालोनी को सड़कों का हाल बेहाल सा नजर आता है नगर निगम के वार्ड 46 के लोगो का कहना है कि इसे निगम में जरूर शामिल कर दिया है लेकिन यह किसी गांव से कम नही है ! चुनावो के समय तो बड़े वायदे कर दिए जाते है लेकिन उन पर अमल नही किया जाता है वार्ड पार्षद ललिता रावत जो कि सिर्फ चुनावी समय मे यहां का दौरा किया था लेकिन अब वापिस उन्होंने यहां का हाल नही जाना है ! पार्षद पिता सुखदेव रावत ही उनके सारे काम को देखते है उन्हें भी इस समस्या से काफी बार अवगत करवाया है लेकिन  स्थित जस की तस बनी हुई है पुष्कर विधायक व संसदीय सचिव सुरेश रावत को भी इस वार्ड की समस्या से अवगत करवाया लेकिन कोई हल नही निकला है बारिश के समय मे पानी भर जाना आम बात सी हो गयी है राकेश सकसेना, राजेन्द्र शर्मा एडवोकेट ने बताया कि पूरी कच्ची सड़क कीचड़ से बारिश के समय मे भरी रहती है रोड को पार करना बारिश के समय मे मुश्किल का सबब बना हुआ है ! एक निजी स्कूल भी कालोनी में बनी है जिसके छोटे छोटे बच्चो का रोज स्कूल आना होता है कीचड़ पार करके जाना उनके लिए काफी मुश्किल है कई लोग तो यहाँ घिर चुके है लेकिन निगम की कान पर जूं  तक नही रेंग रही है l