विश्व शांति और कल्याण के लिये यज्ञ करवाया

0
190

सुमित / पानीपत – नई सोच (ए सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी) द्बारा भारतीय नववर्ष, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत् 2075 (18 मार्च, 2018)” हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य मे विश्व शांति और कल्याण के लिये यज्ञ करवाया गया l  सोसायटी के सभी सदस्यों ने मिलकर यज्ञ मे आहूतियाँ दी l  इस अवसर पर सोसायटी की अध्यक्ष शीतल शर्मा और महासचिव मोहित शर्मा ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएँ दी l  उन्होंने कहा कि  इस मांगलिक अवसर पर अपने-अपने घरों पर भगवा तिरंगा फहराना चाहिये l  अपने  घरों के द्वार, आम के पत्तों की वंदनवार से सजाएँ एवं धार्मिक स्थलों की सफाई कर रंगोली तथा फूलों से सजाएँ। उन्होंने कहा कि कि “भारतीय नववर्ष” हर्षोउल्लास के साथ मनाने के लिए समाज को अवश्य प्रेरित करे! भारतीय नववर्ष के ऐतिहासिक महत्व को बताते हुए कहा कि आज के दिन ही सूर्योदय से ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना प्रारंभ की और सम्राट विक्रमादित्य ने इसी दिन राज्य स्थापित किया। इन्हीं के नाम पर विक्रमी संवत् का पहला दिन प्रारंभ होता है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम जी  के राज्याभिषेक का दिन यही है। और शक्ति और भक्ति के नौ दिन अर्थात् नवरात्र का पहला दिन यही है। महाराज परशुराम जी ने कहा कि हिंदु संस्कृति को बनाये रखने के लिये स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने इसी दिन आर्य समाज की स्थापना की एवं कृणवंतो विश्वमआर्यम का संदेश दिया | सिंध प्रान्त के प्रसिद्ध समाज रक्षक वरूणावतार संत झूलेलाल इसी दिन प्रगट हुए! उन्होंने कहा कि वास्तव मे वसंत ऋतु का आरंभ वर्ष प्रतिपदा से ही होता है जो उल्लास, उमंग, खुशी तथा चारों तरफ पुष्प सुगंधित होते है! इस अवसर पर सोनिया छाबड़ा, मोनु शर्मा, सक्षम भाटिया, मोना शर्मा, जगदीश कथुरिया, अनिता, संदीप, चेतन, तनिश आदि मुख्य रूप से मौजूद थे!