शाहजहाँपुर – अधिकारियों ने उतारी चिन्मयानंद की आरती

0
217

नन्दलाल /  शाहजहाँपुर – अभी तक आप ने  अन्धविश्वास  के चलते भोली भाली जनता को किसी बाबा की पूजा करते और आरती उतारते हुए तो देखा और सुना होगा। लेकिन अब योगी सरकार में जिले के आला अधिकारी भी साधू बाबाओं की आरती उतारे तो सुनने में भी अजीब लगता है। जी हां  यूपी के शाहजहाँपुर में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ जिसमें जिले के प्रशासनिक अधिकारी एक बाबा की आरती उतार रहे है। जो अभिकारी जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्यालय पर भेजा है अब वो ही योगी के अधिकारी अपनी समस्याओं को दूर कराने के लिए साधू और बाबाओं के घर जाकर उनकी आरती उतार रहे हैं । जिन स्वामी जी की आरती जिले के CDO और ADM उतार रहे हैं वो कोई साधारण बाबा जी नहीं हैं बल्कि यूपी के सीएम योगी जी के सखा बताये जा रहे हैं । अभी चन्द दिनों पहले योगी जी इन स्वामी जी के घर भी पधारे थे। दरअसल वीडियो में जिले के आला अधिकारी जिन साधू बाबा की आरती उतारते दिख रहे हैं वो हैं स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती पूर्व गृह राज्य मंत्री भी रह चुके हैं और अब योगी जी के बेहद करीबी माने जाते हैं। स्वामी जी का जन्म दिवस पर उनके आश्रम में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा था । जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को स्वामी जी ने बुलावा भेजा था इसी कार्यक्रम में जिले के मुख्य विकास अधिकारी(CDO) संजीव सिंह और अपर जिलाधिकारी (adm) जितेन्द्र शर्मा भी पहुंचे थे । आश्रम में स्वामी जी का जन्म दिवस मनाया जा रहा था जिसमे उनके भक्तगण स्वामी जी को अपना गुरु मानकर उनकी आरती उतार रहे थे तभी योगी के दोनों अधिकारी भी वहां पहुँच कर स्वामी जी की आरती उतारने लगे। अब सवाल ये उठता है कि जिले के एक जिम्मेदार अधिकारी को आखिर स्वामी जी की आरती गाने की क्या जरुरत पड़ गई ? क्या पढ़े लिखे योगी के अधिकारी भी अन्धविश्वास के चक्कर में पड़ गए या उन्हें अपनी नौकरी बचाने का लालच स्वामी जी तक खींच ले गया ? क्योंकि स्वामी जी योगी जी के बेहद ही करीबी माने जाते हैं ।