शाहजहाँपुर – भूतपूर्व सैनिकों की रैली में किया गया समस्याओं का निस्तारण

0
169

नन्दलाल / शाहजहाँपुर  – शाहजहाँपुर छावनी परिषद के अन्दर आज  भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें शहीदों के परिजनों व भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना गया और उनकी समस्याओं का निस्तारण भी किया गया। रविवार को कैंट छावनी में भूतपूर्व सैनिकों की रैली का आयोजन किया गया । रैली में  बिग्रेडियर रूपेश मेहता ने भूतपूर्व सैनिकों के परिवार बालों से मिलकर उनकी समस्यायों को सुना और उन्हें जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया । रैली के समापन पर शहीदों की विधवाओं को वीर नारियों के सम्मान से सेना के अधिकारियों ने सम्मानित किया।  छावनी परिषद में आयोजित सैनिक रैली में भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण, स्वास्थ्य और योजनाओं से संबंधित अलग अलग कैंप लगाए गए। जिसमें विद्वानों ने उनकी समस्याओं को सुना। डॉक्टरों ने स्वास्थ्य जांच की और जरूरतमंदों को चश्मे भी मुफ़्त में दिए गए। रैली में बैंक से संबंधी समस्याओं का भी अधिकारियों ने निस्तारण कराया। रैली में मौजूद आर्मी के आलाधिकारी रूपेश मेहता ने बताया कि शाहजहाँपुर जिले के आसपास के छेत्र में लगभग 2500 हमारे भूतपूर्व सैनिक रहते हैं जिन्हें इस कार्यक्रम में बुलाया गया है । आज के इस कार्यक्रम का उददेश्य है कि हम पूर्व सैनिकों और उनके परिवार बालों से मिलकर उनके जीवन में आने बाली तमाम तरह की समस्यायों को समझ सकें और उनकी समस्यायों का निस्तारण करा सकें।