शाहजहांपुर – बदहाल सड़कों पर पानी भर जाने का लोगों ने किया अनोखा विरोध

0
133

नन्दलाल /शाहजहांपुर – यूपी के शाहजहांपुर में बदहाल सड़कों पर पानी भर जाने से नाराज लोगों ने सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। नाराज लोगों ने तालाब में तब्दील हो चुकी सड़क पर धान की फसल लगाकर अपना गुस्सा जाहिर किया। और सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन नारेबाजी की। राजनेताओं और जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते लोगों को तालाब बन चुकी सड़कों की से गुजरना पड़ रहा है। तालाब में तब्दील हो चुकी तालाब में तब्दील हो चुकी सड़क पर इलाके के लोगों ने इस सड़क पर धान की फसल लगाना शुरु कर दी है। क्योंकि इलाके के लोगों का मानना है कि जब सड़क से लोग गुजर ही नहीं सकते हैं तो क्यों ना इस सड़क का इस्तेमाल खेती के लिए किया जाए। और इसी के चलते इस इलाके के लोगों ने सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रकट कर गुस्सा जाहिर किया। बलबिंद्र सिंह, स्थानीय नागरिक और इलाके के लोगों का कहना है कि सड़कों के इस हाल के लिए जनप्रतिनिधि जिम्मेदार है जिन्होंने वोट लेकर सत्ता तो हासिल कर ली लेकिन अपने वादे भूल गए।