शाहजहांपुर में कई पैट्रोल पंप सीज़

0
169
 शाहजहांपुर – लखनऊ मे पैट्रोल पंप पर एसटीएफ द्वारा चिप पकङे जाने के बाद अब जिले मे भी अधिकारियों ने भी पैट्रोल पंपों पर छापेमारी शुरू कर दी। इसी कड़ी चलते शाहजहांपुर मे आज एक टीम ने आज शहर के छोटे बङे पैट्रोल पंपों पर छापेमारी की छापेमारी के  दौरान पैट्रोल पंपों पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस दौरान छापेमारी टीम ने एक पेट्रोल पंप पर बड़ी घटतौली भी पकड़ी । कार्रवाई करते हुए तीम ने पम्प को सीज़ कर दिया है।  दरअसल यूपी मे चिप से पैट्रोल पंपों पर चोरी का पहला मामला यूपी के शाहजहांपुर मे ही पकङा गया था। जिसके बाद ही इस टेक्निक का पता चला था। इसके बाद से ही एसटीएफ ने सूचना के बाद लखनऊ मे छापेमारी कर के चिप से चोरी का भंडाफोड़ किया। शाहजहांपुर मे आज हुई पैट्रोल पंपों पर छापेमारी से यहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। टीम ने यहां के लाल इमली चौराहे पर और एक सपा विधायक के पैट्रोल पंप पर शिकायत के बाद छापेमारी की। बाद में टीम ने कोतवाली क्षेत्र के जसवीर फिलिंग स्टेशन पर छापा मारा जहां पर चेकिंग के दौरान पंप के नोजल से पेट्रोल की घटौली पकड़ी। टीम ने कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप कोशिश कर दिया है। अधिकारियों को कहना है कि इस मामले में पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।आपको बता दें कि दिसम्बर 2012 मे अंटा चौराहे पर चिप से डीजल पैट्रोल की चोरी का पहला मामला यहां के मोहन फीलिंग स्टेशन पर पकङा गया था। जिसके बाद उसे सील करके पैट्रोल पंप मालिक पर मुकदमा दर्ज किया गया था।  विजय कुमार मिश्रा, बाट माप विज्ञान अधिकारी का कहना है कि ग्राहकों के साथ धोखा  करने वाले पैट्रोल पंपों और उनके मालिकों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा।