पुलिस ने गुण्डों और माफियाओं के खिलाफ चलाया अभियान

0
189

शाहजहाँपुर – सीएम के अपराधियों के यूपी छोड़ने के बयान के बाद यूपी पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है। यूपी की शाहजहांपुर पुलिस ने गुण्डों और माफियाओं के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने यहां के 12 नामी गुण्डों पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया है।  एसपी के0बी0 सिंह की इस कार्यवाही के बाद गुण्डे शहर छोड़कर फरार हो गये है। वहीं पुलिस की कई टीमें गुण्डों और माफियाओं की सरगरमी से तलाश कर रही है। दरअसल जिले में कई ऐसे गुण्डे थे जिनकी अपने अपने इलाके में दहशत थी। यही बदमाश इलाके की खाड़ी पड़ी जमीनों पर कब्जे भी कर रहे थे। चिन्हित किये गये सभी गुण्डों पर कई थानो में आपराधिक मुकदमें दर्ज थे। इन गुण्डों की इतनी दहशत थी कि राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस भी इन पर हाथ डालने से बच रही थी। लेकिन योगी ने कल ही बयान दिया था कि कानून को अपने हाथ में लेने वाले गुण्डे या तो यूपी छोड़ दे वरना उन्हे किसी भी कीमत पर बक्शा नही जायेगा। इसके बाद यहा की पुलिस एक्शन मोड में आ गई। पुलिस ने तेजी से कार्यवाही करते हुए 12 गुण्डों की गिरफतारी के लिए उन पर पांच पांच हजार का इनाम घोषित कर दिया है। ये शातिर गुण्डे थाना सदर बाजार के  सुहेल उर्फ बार्डर, कामरान, इमरान और मोनिस थाना कांट का सलीम, थाना सिंधौली का रमजानी और थाना पुवायां के मनोज यादव और एक महिला सहित चार और बदमाश शामिल है जिनपर इनाम घोषित किया गया है।  एसपी का कहना है कि गुण्डो की जगह सिर्फ जेल में होगी। सभी गुण्डों को गिरफतार करने के लिए पुलिस की कई टीमे उनकी सरगरमी से तलाश कर रही है।