शाहजहांपुर- रहस्यमयी बीमारी से 7 बच्चों की मौत

0
144

नन्दलाल/ शाहजहांपुर – शाहजहांपुर के एक गांव में रहस्यमयी बीमारी के चलते पिछले सात दिनो में सात बच्चों की मौत से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। बच्चों की मौतें किस बीमारी से हुई है इस बात का अभी पता नही चल पाया है। फिल्हाल डाक्टरों की टीम ने गांव में डेरा डाल दिया है। सात बच्चों की दर्दनाक मौत का ये मामला थाना जलालाबाद के मनोरथपुर गांव का है जहां अचानक गांव के कई बच्चे बीमार हो गये। बच्चों की उम्र पांच से दस साल के बीच की थी। बीमार बच्चो में एक एक करके सात दिनों में सात बच्चों ने दम तोड़ दिया। गांव में अभी भी कई बच्चे और भी बीमार है जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है और कई बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चों को पहले तेज बुखार आया और बाद में गले में सूजन के बाद बच्चों की मौत हो गई। डाक्टरो की माने तो जिन बच्चों की मौत हुई है उनमें डिप्थीरिया के लक्ष्ण सामने आये है लेकिन मौत जिस बीमारी से हुई है उसका अभी तक पता नही चल पा रहा है। हालांकि बच्चों के बीमार होने की सूचना पहले ही स्वास्थ्य विभाग को दी जा चुकी थी लेकिन कोई भी डाक्टरों की टीम गांव में नही पहुंची । लेकिन अब सात बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी है। गांव में डाक्टरों की टीम ने डेरा डाल रखा है। गांव वालों को दवाईया बांटी जा रही है साथ पूरे गांव में जहां जहां गन्दगी है  उसमें दवा डाली जा रही है। फिल्हाल बच्चों की सात मौतों के बाद से आस पास के इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने गांव के हालात का जायजा लिया और मृतक बच्चों के परिवारों को अनाज के साथ-साथ 10 10 हजार की सहायता राशि देने का ऐलान किया ।