गांव प्रधान ने स्कूल में करवाया बार बालाओं का डांस, वीडियो वायरल

0
567

जमालपुर –  बिहार के जालमपुर थाना क्षेत्र में एक स्कूल में बार बालाओं के डांस करने के प्रोग्राम का वीडियो वायरल हुआ है I तेतरिया गांव में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में रक्षाबंधन की रात गांव के प्रधान ने बार बालाओं के डांस का आयोजन किया I  वीडियो वायरल होने के बाद लोगो ने आयोजन पर गुस्सा प्रकट किया है, वही बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी से मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है I

गौरतलब है कि रक्षाबंधन की रात आसपास के 20 से 25 प्रधानों ने तेतरिया गांव के प्राइमरी स्कूल में बार बालाओं के डांस का आयोजन और शराब की पार्टी की गयी I  ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के प्रधानाचार्य को भी इस आयोजन की जानकारी थी लेकिन उन्होंने कोई विरोध नहीं किया I

इस आयोजन बाद इसका वीडियो वायरल होने पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने प्रधानाध्यापक से मामले की पूछताछ की  और कहा  इस मामले में  बीएसए के अनुसार खंड शिक्षाधिकारी से पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी l