शाहजहांपुर – सरकारी गोदाम में रखा लाखों का गेहूं हुआ ख़राब

0
297

नन्दलाल / शाहजहांपुर – यूपी के शाहजहांपुर में कृषि विभाग की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसानें को सब्सिडी पर मिलने वाला कई क्विंटल  गेहूं गोदाम में ही सड़ गया। चर्चा है कि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लाखों की कीमत वाले गेहूं के बीज को ब्लैक करने की फिराक में थे। फिल्हाल विभाग के कर्मचारी और अधिकारी खराब हो चुके लाखों के बीज को लेकर एक दूसरे को जिम्मेदार बता रहे हैं। सिंधौली ब्लाक का राजकीय कृषि बीज भण्डार जो इन दिनों सुर्खियों में आ गया है। इस गोदाम में लगभग 70 क्विंटल गेंहूं का बीज पूरी तरह से सड़ चुका है। सड़ चुका ये बीज अब सिर्फ जानवरों को खाने के ही काम आ सकता है। दरअसल कृशि विभाग इलाके के किसानों को सरकार की तरफ से सब्सिडी पर गेंहू का बेहतर बीज उपलब्ध कराता है। लेकिर घोटालेबाज अफसर और कर्मचारी इस बीज को ब्लैक करने के लिए गोदाम में रोक लेते है और ब्लैक करके लाखों रूप्यो का वारा न्यारा कर लेते हैं। यहां ये बीज दो साल से ऐसे ही पड़ा हुआ सड़ रहा है लेकिन किसानों सरकार की सब्सिडी का लाभ नही ले पाये। गोदाम में ही सरकार का लगभग सवा दो लाख की कीमत का बीज यहीं रखे हुए खराब हो गया। बीज के खराब होने पर किसान यूनियन के लोगों ने गोदाम के बाहर जमकर हंगामा काटा। किसान यूनियन का कहना है कि सरकार की योजनाओं को विभाग के अधिकारी चूना लगा रहे हैं।यहाँ  ये एक कोई अकेला गोदाम नही है बल्कि यहां के लगभग आधा दर्जन गोदामों का यही हाल है जहां बीज गोदामों में ही रखे हुए सड़ गया। गोदाम पर तैनात कर्मचारी बीज के खराब होने के पीछे अधिकारियों को जिम्मेदार बता रहे हैं। बही कृषि विभाग के बहानेबाज अधिकारी मामले के खुलासे के बाद जांच करने और बीज के खराब होने पर उसकी नीलामी करने की बात कर रहे हैं। हालांकि ये बीज अगर किसान खरीदता तीन हजार प्रति क्विंटल से बिकने वाले बीज को वो सब्सिडी पर हासिल कर सकता था और अपनी फसल उगा सकता था। लेकिन अब लाखों की कीमत का बीज खराब होने पर यही बीज अब जानवरों को निवाला ही बन सकता है। फिल्हाल इस मामले में किसी भी जिम्मेदार कर्मचारी या अधिकारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई। यही बजह है कि यहां के कई  गोदामों में सैंकड़ों क्विंटल बीज खराब हो गया।