शिमला (हिoप्रo) – अभी भी जारी है हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर ,शीत लहर की चपेट में हिमाचल

0
230

रिपोर्ट-कौशल /शिमला – हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने से प्रदेश शीत लहर की चपेट में आ गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारियों के अनुसार अगले कुछ दिन तक समूचे प्रदेश में बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। वहीं लाहौल-स्पीति में पारा शून्य से नीचे लुढ़क गया है ऐसी स्थिति में  चंद्रभागा नदी जमने लगी है। भारी बर्फबारी के कारण पट्टन वैली के पास चंद्रभागा नदी जम गई है साथ ही घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में बहुत से जल स्त्रोत जम गए हैं।लगातार गिरते तापमान के जमने लगे जल स्त्रोत के कारण बिजली उत्पादन में भी कमी आएगी। कुल्लू की विभिन्न परियोजनाओं में असर आने वाले समय में देखने को मिल सकता है। पूरे जिला की ऊंची चोटियों में हिमपात के कारण तापमान कम होने से जहां पिन-पार्वती के सभी ग्लेशियर दोबारा जमने लगे हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा केलांग में 32 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई है।इसके अलावा  किन्नौर के कल्पा में 4.2 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई।इन क्षेत्रों में अभी भी रुक-रुक कर बर्फबारी का क्रम जारी है।वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक बारिश तीसा में 55 मिमी दर्ज की गई है. मनाली में 40.2 मिमी, भुंतर में 30.1 मिमी, चंबा में 18 मिमी, डलहौजी में 10 मिमी, शिमला में 6.2 मिमी, सुंदरनगर में 5.2 मिमी, धर्मशाला में 5 मिमी और पालमपुर में 6 मिमी बारिश दर्ज की गई है.कृषि विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश में आजकल हो रही बारिश किसानों के लिए अच्छी मानी जा रही है। गौरतलब है कि आजकल के दिनों में रबी की फसल की बुआई की जाती है।बारिश होने से जमीन में पर्याप्त नमी बनी रहती है, जिससे बीज को अंकुरित होने में मदद मिलती है। इसके अलावा सब्जियों की पैदावार के लिए भी आजकल की फसल अच्छी मानी जा रही है।