शोपीस बनी डिजिटल एक्सरे मशीन

0
145

कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल के एकमात्र जिला अस्पताल बीडी पांडे में विदेश में बनी डिजिटल एक्सरे मशीन खराब होने से यहा आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालाकि अस्पताल प्रबंधन अब साधारण मशीन से ही काम चला रहा है। साधारण ्रएक्सरे मशीन से केवल सीना, हाथ, पैर के ही एक्सरे हो सकते है अन्य नही। स्वास्थ्य विभाग ने लगभग 97 लाख रूपये में क्यूरा कंपनी की डिजिटल एक्सर मशीन खरीदी थी। जो 2008 से काम रही थी। 11 दिसंबर 2018 को डिजिटल एक्सरे मशीन के खराब होने से यहा आने वाले मरीजो को दो चार होना पड़ रहा है। अस्पताल के वरिष्ठ रेडियोलाजिस्ट डाॅ आर. के वर्मा ने बताया मशीन को ठीक करने के लिए कंपनी से पत्राचार करने के साथ ही प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है। ताकि मशीन को जल्द से जल्द ठीक कराया जा सके जिससे मरीजों को परेशानी न हो। वही बीडी पाण्डे में डाक्टरों का निश्चित समय पर न आना भी मरीजो के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।