सेगवे राइड, आमेर महल में जुड़ा नया एडवेंचर

0
162

जयपुर –  जयपुर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए एडवेंचर राइड की नई पहल करते हुए आमेर महल और नाहरगढ़ में सेगवे राइड की शुरुआत की गई। अब आमेर में एक साथ सैर सपाटे के कई विकल्प मौजूद रहेंगे। अब महल देखने के अलावा एलिफेंट राइड, जीप सफारी के बाद अब सेगवे राइड का लुत्फ उठा सकेंगे।डिपार्टमेंट ऑफ आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम्स राजस्थान की आेर से शुरू हुई इस राइड के लिए विजिटर्स से दोनों स्थानों पर 3-4 मिनट के राउंड के 200 रुपए चार्ज किए जाएंगे।

विजिटर्स को पहले दिन फ्री राइड करवाई गई। आमेर के जलेब चौक में होगी। गौरतलब है कि एक एलिफेंट राइड के लिए 2 विजिटर्स से 1100 रुपए चार्ज करते हैं। सुबह 7-11 बजे तक एलिफेंट राइड होती है। आमेर में सुबह 11 बजे नाहरगढ़ फोर्ट में 10 बजे से महल बंद होने तक सेगवे राइड करवाई जाएगी। अधिकारियों के अनुसार विजिटर्स की संख्या के अनुसार सेगवे की संख्या बढ़ाई जाएगी। नाहरगढ़ फोर्ट के पार्किंग एरिया में राइड होगी। आमेर फोर्ट के सुपरिंटेंडेंट पंकजधरेंद्र ने बताया कि विजिटर्स को हिस्टोरिकल मॉन्यूमेंट्स में घूमने के साथ-साथ एडवेंचर्स एक्टिविटी से जुड़ने का मौका मिले, इसीलिए आर्कियोलॉजी ने खास पहल की है।