सोनीपत – दूसरी राजनीतिक पार्टियां मुझे मरवाना चाहती हैं -अरविंद केजरीवाल

0
198

रिपोर्ट – सुरेंद्र /सोनीपत – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सोनीपत के थाना कला गाँव पहुंचे, जहां पर बीसएफ के जवान शहीद नरेंद्र के परिवार को एक करोड़ रुपए का चेक भी दिया l वहीं पत्रकारों से बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है l अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले पर बोलते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टियां मुझे मरवाना चाहती हैं l लेकिन मरते दम तक काम करूंगा मेरे खून का आखिरी कतरा भी देश के नाम है l आप पार्टी के विकास कार्यो से दूसरी पार्टियां ओर सरकारें डर गई हैं l केजरीवाल ने दुष्यंत चौटाला की 9 दिसम्बर को होने वाली रैली के बारे कहा,अगर कोई साफ छवि का नेता है तो उसके बारे में आम आदमी पार्टी विचार करेगी l

दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा थाना कला गांव में शहीद नरेंद्र के परिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से एक करोड़ की सम्मान राशि दी गई l इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने शहीद के सम्मान में वादा किया था और उसी के तहत कानून बदल कर ₹1 करोड़ दिया गया है l वहीं नौकरी के लिए भी लिखा गया है l सुप्रीम कोर्ट का डिसीजन आना है और उसके बाद पावर दिल्ली सरकार के हाथ में होगी वहीं एक बार फिर नौकरी के लिए लेटर लिखा जाएगा वहीं अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि दूसरी राजनीतिक पार्टियां आम आदमी पार्टी के विकास कार्यों से डरी हुई हैं ,इसी के चलते वह मुझे मारना चाहती हैं l

शहीद नरेंद्र की पत्नी संतोष ने कहा कि सम्मान राशि मिलने से हमें खुशी मिली है l वहीं हरियाणा सरकार ने वादा नौकरी के लिए वायदा किया है l वहीं शहीद के बेटे मोहित ने कहा कि वह सभी का सम्मान करते हैं और ऐसे ही अगर शहीदों का सम्मान होता रहा तो यह बहुत अच्छा कार्य है l