कुल्लू – (हि०प्र०) – कभी भी गिर सकती है पहाड़ी, खतरे को देखते हुए प्रशासन ने रोकी वाहनों की आवाजाही

0
570

रिपोर्ट-कौशल/औट – मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर औट के बनाला शनिदेव के समीप पहाड़ी से भारी मलबा आने व पहाड़ी गिरने के खतरें से करीब 3 घण्टे से यातायात ठप्प पीडीए हुआ है। जिस कारण प्रभावित क्षेत्र की दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है। जिसमें सैंकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे बनाला के शनि मंदिर के नजदीक पहाड़ी से भारी मलबा नेशनल हाईवे पर आ गया। इस कारण यह हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बाधित हो गया। बता दें कि यहां फोरलेन के लिए सड़क की कटिंग का कार्य चला हुआ है और इस कार्य के कारण ही यहां पहाड़ी से मलबा आ रहा है। वहीं पहाड़ी पर एक विशालकाय चट्टान के खिसकने का खतरा भी बन गया है ।सूचना के अनुसार एसडीएम (सदर) डा. मदन कुमार खुद मौके पर पहुंच गए हैं और अपनी निगरानी में कार्य करवा रहे हैं। वहीं फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी को ब्लास्टिंग करके चट्टान को तोड़ने के निर्देश दे दिए हैं ताकि किसी भी बड़े हादसे से बचा जा सके। एसडीएम ने बताया कि फ़िलहाल एकतरफा यातायात को बहाल किया गया है और अगले 2 से 3 घंटों तक हाईवे को पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां फोरलेन निर्माण के कारण बार-बार मलबा आने का खतरा बना हुआ है और कंपनी को इसका स्थायी समाधान करने के निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं कुछ वाहन थलौट से ज्वालापुर वाले मार्ग हो कर पनारसा के लिये निकले,लेकिन मार्ग तंग होने के कारण और दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही के कारण इस सड़क में भी सैंकड़ो वाहनों के जाम में फंसने की सूचना है। हालांकि बन्नाला के पास पहाड़ी गिरने के खतरें के कारण गाड़ियों की आवाजाही बंद की है लेकिन पहाड़ी को ब्लास्ट से गिरना ही समस्या का हल है अब देखना यह है कि प्रशासन क्या निर्णय लेता है जिस कारण यातायात बहाल हो।
उधर तहसीलदार औट रमेश राणा बताया की उपायुक्त मंडी ऋगवेद ठाकुर ने फोरलेन कम्पनी को बलास्ट कर पहाड़ी को गिराने के आदेश दे दिये है। खबर लिखे जाने तक स्थिति यथावत थी।