हल्द्वानी में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल को बनाने की मांग को लेकर जन जागरण आंदोलन

0
175

अंकित साह / हल्द्वानी  – पिछले 9 महीने से बंद पड़े आई एस बी टी के निर्माण कार्य को पुनः शुरू करने की मांग को लेकर हल्द्वानी शहर में जन जागरण आंदोलन शुरू हो गया है व्यापार मंडल के बैनर तले कई सामाजिक संगठनों ने हल्द्वानी के गौलापार में बन रहे अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल के निर्माण को अविलंब शुरू करने की मांग की है बुध पार्क में एक दिवसीय धरना देते हुए व्यापार मंडल व सामाजिक संगठनों के लोगों ने हल्द्वानी शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आईएसबीटी के निर्माण को बेहद जरूरी बताते हुए कहा की पिछली सरकार द्वारा शुरू कराए गए काम को वर्तमान सरकार को आगे बढ़ाना चाहिए था लेकिन राजनीतिक प्रतिद्वंद्ता के चलते नुकसान शहर के लोगों का हो रहा है लिहाजा सभी की मांग है कि ISBT का निर्माण अविलंब शुरू किया कराया जाए l

गौरतलब है कि पिछली सरकार में गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के बगल पर अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल के निर्माण कार्य शुरू करने के लिए निर्माण दाई संस्था को टोकन मनी भी दे दी गई थी और निर्माण कार्य शुरू हो गया था लेकिन ISBT की जगह में खुदाई के समय मिले नरकंकालों के बाद इस निर्माण कार्य को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया l

नवीन वर्मा प्रदेश महामंत्री व्यापार मंडल ने कहा है कि यहाँ के सामाजिक संगठनों के सहयोग से जन जागरण आंदोलन शुरू किया गया है सभी ने एक ही सुर में ये बात कही है कि बस अड्डे का निर्माण रुकना नहीं चाहिए l इसके लिए कोई राजनीति  या भेदभाव नहीं होना चाहिए l